ICC T20 WC : इस खिलाडी के लिए नंबर 4 है एक दम सही पोज़िशन ! खुद बल्लेबाज ने बताया मुझे इस नम्बर पर खेलना है पसंद, माँगा खेलने का मौका
पिछले 1 साल से टीम इंडिया ने ओपनिंग स्लॉट में बदलाव किया है। रोहित शर्मा के साथ तरह तरह हमने ओपनिंग पार्टनर देखें। ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव ने भी इच्छा ज़ाहिर की है और साफ किया है कि उन्हें नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो मौका दो वो कहीं भी खेल सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि स्काई यानी कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग पोज़ीशन को लेकर क्या बयान दिया है।सूर्यकुमार यादव ये नाम आपने सुना होगा जो आज भारतीय क्रिकेट में मिस्टर 360 बन चूके हैं, हर पोज़ीशन में बल्लेबाजी की है और साबित किया है।
कुछ वक्त पहले स्काई को ओपनिंग भी करवाई गई थी जहाँ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था जिसके बाद से उन्हें एक ओपनर के तौर पर देखा जाने लगा। हालांकि खुद सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करना पसंद नहीं करते क्योंकि वो खुद को मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मानते हैं क्योंकि टी 20 में उन्हें आठ ओवर के बाद बल्लेबाजी करने में ज्यादा मज़ा आता है। जहाँ स्काई को नंबर एक या नंबर दो पर बल्लेबाजी करने के लिए चर्चा तेज हो रही है वहीं स्काई को शुरुआती नंबर से कोई मतलब नहीं है क्योंकि वो तो नंबर चार पर फोकस करना पसंद करते हैं।
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उन्हें हर पोजिशन पर बल्लेबाजी करना पसंद है। 1,3,4,5 मुझे लगता है कि नंबर चार मेरे लिए एक अच्छी पोज़ीशन है जिसे पोज़ीशन में मैं बल्लेबाजी करने जाता हूँ वो मुझे खेल को नियंत्रण करने की अनुमति देता है। जब मैं 7 से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करता हूँ तो मुझे सबसे ज्यादा मज़ा आता है। मैं उस चरण में सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूँ। ऐसे बहुत से मैच देखे है जहाँ टीमों का पावर प्ले शानदार होता है और अंत मजबूत होता है। लेकिन मुझे लगता है कि टी 20 मैच में सबसे महत्वपूर्ण समय 8 ओवर से लेकर 14 ओवर के बीच तक होता है।आपको उस चरण में पैडल को ज़ोर से दबाने की जरूरत है। मैं ज्यादा जोखिम भरे शॉट खेलने की कोशिश करता हूँ।
हमने स्काइ को टॉप ऑर्डर में देखा। हमने स्काइ को मिडल ऑर्डर में भी देखा, लेकिन खुद एक बल्लेबाज साफ कर चुका है कि वो बल्लेबाजी कहा करना पसंद करता है। अगर स्काई का बैटिंग ऑर्डर टी 20 में ओपनिंग से लेकर नंबर पांच तक देखे तो आप भी समझ जायेंगे की आखिर का स्काई को नंबर चार पसंद क्यों है।स्काई टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए चार मैच में ओपनिंग की, जिसमें उन्होंने 135 रन बनाए। इस दौरान का सर्वाधिक रन 76 रहा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सात मुकाबले खेले, जिसमें 182 रन बनाए। सर्वाधिक 62 का रहा।
टी 20 पे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी का रिकॉर्ड देखें तो उसका इन अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 377 रन बनाए हैं। इसके अलावा एक शतक यानी की 117 रन की पारी भी शामिल है।टी 20 में नंबर पांच पर स्काई की बल्लेबाजी को देखें तो सिर्फ तीन मुकाबलों में 117 रन उनके बल्ले से निकले जबकि 65 उनका सर्वाधिक रहा।खैर टी 20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिरीज़ है। फिर साउथ अफ्रीका के साथ अब देखना होगा कि नंबर चार पर स्काई टी 20 वर्ल्ड कप से पहले क्या कमाल करते हैं क्योंकि खुद स्काई मानते हैं कि नंबर चार तो उनका हैं, बाकी 1,2,3 से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।