IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगे एक साथ तीन तगड़े झटके, फेरा ऑस्टेलिया टीम के अरमानो में पानी, इस झटके से उबरना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के साथ भारत में ही टी 20 मैच की सीरीज खेलनी है और वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है। लेकिन इस वर्ल्ड कप की तैयारी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है और एक झटका ऐसा है की शायद ही वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया झटके से उबर पाए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी भारत दौरे से बाहर हो चूके हैं। भारत के खिलाफ़ टी 20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि तीन बड़े झटके लगे हैं। हालांकि ये झटके इतने ज़ोर से है की इसका असर टी 20 वर्ल्ड कप में भी पड़ सकता है क्योंकि इसी महीने शुरू होने वाली टी 20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी बाहर हो चूके हैं।
एक तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम की टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को झटका लगा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने रिप्लेसमेंट के रूप में भी ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए। ऑलराउंडर में मिचेल मार्श को टखने में चोट है।,मार्कस स्टोइनिस को साइड स्ट्रेन है। टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मैच के लिए इनके फिट होने की उम्मीद है। चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ चूके हैं। तेज गेंदबाज नाथन एलिस, डैनियल सैम्स और सीन एबॉटकी एंट्री हो गई है। भारत दौरे से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने के मूड में थी।
लेकिन इन तीन झटकों ने फिंच के अरमानों पर पानी फेर दिया। हालांकि तीनों रिप्लेस खिलाड़ी टी 20 सीरीज से पहले इस हफ्ते के अंत में भारत के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 20 सितंबर 2022 को मोहाली में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दूसरा टी 20 मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी 20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा। खैर, ऑस्ट्रेलिया की प्लानिंग आने से पहले ही फेल हो गई है और टीम इंडिया की तैयारियां अब ज्यादा आसान हो जाएगी। अब देखना होगा कि बिना इन तीन खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया टीम क्या करती है और क्या वर्ल्ड कप तक ये खिलाड़ी फिट हो पाते हैं या फिर नहीं?