ind vs aus: दूसरे T 20 के लिए फिट हुए जसप्रीत बुमराह ! प्लेइंग 11 में वापसी तय, मचाएंगे धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ जारी तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कमबैक तय है।गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से नहीं खेले थे।लेकिन अच्छी खबर ये है की जसप्रीत बुमराह नागपुर टी 20 के लिए पूरी तरह से फिट हो चूके हैं।और इस बात की पूरी संभावना है कि जब नागपुर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिरीज़ का दूसरा मुकाबला खेलेगी तो उसके प्लेइंग 11 मेंजसप्रीत बुमराह जरूर शामिल होंगे।जसप्रीत बुमराह के टी 20 कैरिअर की अगर बात करें तो भारत के लिए खेले 58 टी 20 मुकाबले में बुमराह ने 69 विकेट लिए हैं।
इस दौरान सबसे अच्छी बात उनका इकॉनमी रेट है जो 6.5 से भी कम है। 11 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र एशिया कप में भी आराम दिया गया था।इंग्लैंड दौरे पर घायल होने के बाद जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ नहीं गए थे।जिसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब पूरा कर टीम इंडिया के साथ हाल ही में प्रैक्टिस शुरू की है।टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी जसप्रीत बुमराह के नागपुर टी 20 में खेलने के संकेत दिए हैं। हम सभी जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं और वो हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है। जसप्रीत बुमराह के टीम में नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है। वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और उन पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए।सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी। यही वजह थी कि बुमराह मोहाली टी 20 में नहीं खेले। बुमराह का नहीं खेलना है। टीम इंडिया के लिए कितना ज्यादा नुकसानदायक है इसके उदाहरण हाल ही में खत्म हुए एशिया का और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मोहाली टी 20 में साफ साफ देखने को मिलते हैं।
मोहाली टी 20 में तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खड़े किए गए 208 रनों के स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टीम इंडिया के तमाम गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह सबसे सफल टी 20 गेंदबाज हैं। नागपुर टी 20 में बुमराह की वापसी पर टीम के प्लेइंग 11 से उमेश यादव को बाहर किया जा सकता है। उमेश यादव को मोहम्मद शमी के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था।उम्मीद की जा सकती है की नागपुर टी 20 में जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में होने वाली वापसी गेंदबाजी की उस धार कों और पैना करेगी जिसका खामियाजा लगातार एशिया कप से भुगत रहे हैं।
यहाँ भीं पढ़े: Hijab Row In Iran: महसा अमिनी की मौत पर भड़की हिंसा ! सरकारी संपत्तियो को पंहुचा रहे नुकशान, इंटरनेट सेवा किया गया बंद