Mission Cheetah: PM मोदी ने अपने बर्थडे पर छोड़े 3 चीते, इस अवसर पर अनोखे अंदाज में काला चश्मा, सिर पर टोपी लगाए दिखे PM मोदी
पीएम मोदी अक्सर अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वो अतरंगी टोपी लगाते हैं तो कभी सबसे अलग गमछा लेते हैं। आज भी उनका अलग ही रंग नजर आया और आज तो दिन भी खास है क्योंकि उनका जन्मदिन है। ऐसे में उनका जुदा दिखना तो बनता ही था। आज जब पीएम मोदी मध्य प्रदेश के कूनो पार्क में चीजों को छोड़ने पहुंचे।तो उन्होंने सिर पर हैट लगा रखी थी। साथ ही कंधों पर गमछा भी पहना था और आँखों पर काला चश्मा लगा था।
इसी के साथ ही उन्होंने नीले रंग के कुरते और हाफ जैकेट के साथ पूरी दुनिया को दिखा दिया कि उनका स्टाइल काफी अलग है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। नामीबिया से आठ चितो को विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से कुनो पहुंचाया गया। पीएम मोदी ने तीन सीटों को नैश्नल पार्क के बाड़े में छोड़ा।
इसके बाद पीएम मोदी ने बाड़े के पास जाकर उन्हें देखा। इस दौरान एक चीते ने पीएम मोदी से आंख भी मिलाई। मानव वो पूछ रहा हो की मुझे कहाँ ले आयी? पीएम मोदी ने चीतों के बॉक्स को लिवर घुमाकर खोला। जैसे ही बॉक्स खुला चीते तेजी से बाहर आये और नए माहौल का जायजा लेने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद कैमरा हाथ में लेकर उनकी फोटो खिची।