मरते- मरते बचे नसीम शाह ! अच्छी थी किस्मत नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा : जानिए क्या है मामला ?
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे जितना मनोरंजन है उतना ही इंजरी का रिस्क है। कई बार खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर इंजरी की वजह से अपनी जान गंवा चूके हैं और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह जिन्होंने एशिया कप 2022 में।सभी को अपना दीवाना बना दिया था। वो भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मरते मरते बचे या यूं कहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी करते वक्त बाल बाल बच गए नसीम शाह पाकिस्तान की टीम शनिवार को जब कराची के नेशनल स्टेडियम में ऑप्शनल प्रैक्टिस कर रही थी तो उस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। यह हादसा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के साथ होने वाला था।
इस हादसे में उन्हें सीधे सिर पर भयानक चोट लग सकती थी। नेट्स पर नसीम शाह पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज खुशदिल शाह को गेंदबाजी कर रहे थे। उसी दौरान नसीम की एक गेंद पर खुशदिल ने इतना करारा शॉट खेला की नसीम बस बाल बाल बच गए।वो गेंद खुशदिल दिल के बल्ले से लगने के बाद गोली की तरह नसीम के सर के पास से निकली। वो तो नसीम ने गेंद की लाइन से अपने सिर को हटा लिया, नहीं तो यह बड़ा हादसा हो सकता था।चौथे टीट्वेंटी वो कमबैक कर सकते हैं। सिरीज़ का चौथा टी 20 कराची में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी तीन टी 20 लाहौर में खेले जाएंगे। सात मैचों की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल दो एक से आगे है।
किस्मत अच्छी थी कि वो तय समय पर गेंद की लाइन से हट गए। वरना हमने कई बार देखा है कि जब गेंदबाज गेंदबाजी करने के बाद अपने सर को नीचा करता है और कई बार उनसे वो कैच भी मिस हो जाती है तो अगर नसीम शाह ऐन वक्त पर उस लाइन से नहीं हटे तो गेंद सीधा उनके सिर पर आकर लगती और सोचिए कि जब गेंद इतनी तेज रफ्तार से ट्रैवल कर रही थी जो सीधा नसीम शाह के सिर पर लगती तो फिर एक बहुत बड़ा हादसा नसीम शाह के साथ हो सकता था लेकिन ये उनकी खुशकिस्मती है और ये शुक्र है कि उनको चोट नहीं लगी। वह एक हादसे में बच गए।