राजस्थान के मंत्री अशोक चंदना ने सचिन पायलट को दी खुली चेतावनी ! : कहा मुझपर जूते फिकवाकर बनना चाहते हो मुख्यमंत्री ?
राजस्थान में दो गुटों में बंटी कांग्रेस में अब एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। राजस्थान के खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को खुली धमकी दी है। दरअसल, सोमवार को अजमेर में आयोजित एक कार्यक्रम में जब अशोक चांदना भाषण दे रहे थे तब कई लोगों ने मंत्री की तरफ जूते फेंके। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक जिसतरह से जूते और अन्य सामान मंच की तरफ फेंका गया इस तरफ से सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इसके बाद जूते फेंकने से गुस्साये मंत्री अशोक चांदना ने रात 10:00 बजे के करीब ट्वीट करके सचिन पायलट को धमकी दे डाली।
चांदना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझ पर जूता फिकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है जिसदिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ। चांदना की इस धमकी से पार्टी में अब एक नई जंग छिड़ गई है। दरअसल अजमेर में गुर्जर समाज के नेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम समारोह चल रहा था। इस सभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता थे। इस कार्यक्रम में सचिन पायलट को भी पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुँच पाए।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी थे। पायलट जिंदाबाद के नारे तो शुरू से ही लग रहे थे लेकिन जैसे ही अशोक चांदना ने भाषण शुरू कियातो जूते फेंकना भी शुरू हो गए और यहीं से माहौल खराब हो गया। जिसके बाद मंत्री अशोक चांदना भाषण बीच में ही छोड़कर चले गए और इसी के साथ कांग्रेस में एक नया विवाद शुरू हो गया। अब देखना होगा कि राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस की राजनीति में आगे क्या क्या होता है?