क्रिकेट न्यूज़

रोहित शर्मा को आया बिच मैदान पर गुस्सा ! दिनेश कार्तिक की पकड़ी गर्दन : खिलाड़ियों देते है गालियां ? हार से बौखलाए कप्तान साहब

cricket-newsटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा। बदतमीज हैं। मैदान पर चिल्लाते है, खिलाड़ियों को गाली तक देते। अगर आपको यकीं नहीं होता तो ये तस्वीरें देखिए उसके बाद आप खुद ब खुद यकीन कर लेंगे कि रोहित शर्मा का बर्ताव मैदान पर खिलाड़ियों के साथ कितना गंदा होता है। वो गर्दन पकड़ लेते हैं, आपा खो देते हैं, गालियां देते हैं, चिल्लाना शुरू कर देते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 मुकाबले में रोहित शर्मा का जो बर्ताव था वो सबके सामने आ गया। सारी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई कि रोहित शर्मा ने कैसे दिनेश कार्तिक की गर्दनपकड़ी फिर?गालियां देना उन्हें शुरू कर दिया।

रोहित शर्मा की ये तस्वीरें साफ साफ बयां कर रही है कि शांत रहने वाले रोहित शर्मा जब अपना आपा खोते हैं तो मैदान पर चिल्लाने लगते हैं।बदतमीजी करते हैं, गालियां तक देते हैं और तो और खिलाड़ियों की गर्दन तक पकड़ लेते हैं। ये वो रोहित हैं जिनको दूसरा एम एस धोनी कहा जा रहा था।लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले मैच में हार से बौखलाए कप्तान साहब ने सारी हदें पार तक कर दी।रोहित ने रिव्यु के चक्कर में दिनेश कार्तिक की गर्दन तक पकड़ ली और गालियां देने लगे।रोहित का गुस्सा इतना चरम पर था कि कप्तान को अंदाजा नहीं था की मैदान पर लगे कैमरा उनकी हरकतों को या करतूतों को कैद कर रहे हैं।

रोहित और कार्तिक की तस्वीरें आप खुद देख लीजिए, मामला समझ जाएंगे।और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल में लगी बेकाबू आग की तरह फैल रही है और फैन्स भी रोहित शर्मा को जमकर लताड़ रहे हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसा लिया था।चहल की गेंद पर स्टीव स्मिथ बिल्कुल स्टंप के बीच पाएँगे।एल बी के खिलाफ़ ना तो दिनेश कार्तिक ने अपील की और ना ही किसी अन्य खिलाड़ी ने।कार्तिक ने चहल के ओवर में एक तो एलबीडब्ल्यू का फैसला नहीं लिया था।फिर उमेश यादव के ओवर में दोनों बार एज लगने के आउट की अपील भी नहीं की।

तीन गलती करने के बाद रोहित को कार्तिक पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्तिक की गर्दन पकड़ ली।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में रोहित शर्मा विकेटकीपर कार्तिक की गर्दन पकड़ ज़ोर ज़ोर से हिलाते हुए नजर आए हैं और उन पर चिल्ला भी रहे हैं।कार्तिक को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद रोहित शर्मा का बर्ताव अब शीशे की तरह साफ हो चुका है।क्योंकि यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी एशिया कप में रोहित चिल्लाते हुए बौखलाते हुए और मैदान पर बदसलूकी करते हुए नजर आए।रोहित जिन्हे शांत कप्तान कहा जाता था वो अब पूरी तरह से एक्सपोज हो चूके हैं।

साफ हो चुका है की जहाँ टीम पर प्रेशर आता है, रोहित आपा खो देते हैं। मैच की बात करें तो भारत से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की बदौलत 45 रनो की नाबाद पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 35 रन बनाए। इसके अलावा फिंच ने 22 रनों का योगदान दिया।खैर, सीरीज का पहला मैच तो टीम इंडिया गंवा चुकी है लेकिन अब देखना होगा कि बाकी दो मुकाबलों में रोहित का बर्ताव टीम इंडिया के साथ कैसा रहता है।

यहाँ भी पढ़े: सोनम कपूर ने किया अपने बेटे के नाम का खुलासा: हिन्दू धर्म के भगवान् हनुमान के नाम पर रखा अपने बेटे का नाम ! लोग कर रहे तारीफ

Back to top button