सलमान खान ने किया दीपिका को फिल्म ऑफर ! लेकिन दीपिका ने कर दिया इंकार : आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह ? जानने के लिए पढ़े ये न्यूज़
शाहरुख खान की लकी चार्म उनकी मीनम्मा दीपिका पादुकोण अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख के साथ नहीं बल्कि सलमान खान के साथ करने वाली थी।लेकिन तब मस्तानी बाई ने सलमान को मना कर दिया था और फिर बाद में शाहरुख खान की संग दीपिका ने अपना डेब्यू किया। लेकिन आखिर दीपिका ने सलमान खान की फ़िल्म को क्यों ठुकरा डाली थी? क्या थी पीछे की वजह? आखिर सलमान के साथ दीपिका क्यों नहीं करना चाहती थी फ़िल्म ठहरिये और सुनिए।
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में फ़िल्म डेब्यू को लेकर बताया था कि ओम शांति ओम से पहले उन्हें सलमान खान ने एक फ़िल्म का ऑफर किया था लेकिन उन्होंने तब सलमान को मना कर दिया था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था और कहा था सलमान खान ने मुझे पहली फ़िल्म के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उस समय मैं कैमरे को फेस करने के लिए रेडी नहीं थी। फ़िल्म ऑफर करने के लिए मैं ऑलवेज सलमान के लिए ग्रेटफुल रहूंगी।
हालांकि इसके बाद अभी तक दीपिका पादुकोण ने किसी भी फ़िल्म में सलमान खान के साथ काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने सलमान की फ़िल्म मैं और मिसेज़ खन्ना में फिनेमो जरूर किया था। और तो और इस फ़िल्म में दीपिका का रोल काफी छोटा था। फ़िल्म में सलमान खान, करीना कपूर और सोहेल खान मेन लीड में थे। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई थी।
हालांकि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फ़िल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फ़िल्म साल 2007 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं फ़िल्म ने उन दिनों 80,00,00,000 का लगभग बिज़नेस किया था। ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई थी, जिसके बाद उनके पास बैक 2 बैक प्रोजेक्ट्स का ढेर लग गया। हालांकि फैन्स आज भी सलमान और दीपिका को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए तड़प रहे हैं।