मनोरंजन

शाहरुख़ ने हॉलीवुड को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान ! नहीं करना चाहते हॉलीवुड में काम ? : मुझे काम करवाना है तो वो आये मेरे पास चल के

bollywood-newsशाहरुख खान ने हॉलीवुड में काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा स्टेटमेंट दे डाला था। जी हाँ, शाहरुख से पूछा गया कि क्या नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान और प्रियंका चोपडा की तरह आपके पास भी हॉलीवुड के ऑफर हैं?इसको शाहरुख ने कहा था अगर उन्हें मुझसे काम करवाना है तो वो मेरे पास आये, मैं उनके पास नहीं जा सकता। मैं हर दिन चाँद को देखता हूँ लेकिन मैं उसे छू नहीं सकता। हॉलीवुड में काम करने का कल्चर ओम पुरी ने शुरू किया था और अब प्रियंका चोपडा भी कर रही है।

इरफान खान भी हॉलीवुड में काम कर चूके हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी फ़िल्म में काम किया है। कुछ फ़िल्में अमित जी भी कर चूके हैं। अनुपम खेर ने भी बहुत अच्छा काम किया है।शाहरुख खान यहीं नहीं थमे। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं हॉलीवुड के लिए फिट हूँ। शायद मेरी इंग्लिश थोड़ी कमजोर है। मैं सिर्फ बॉलीवुड फ़िल्में करने के बारे में सोचता हूँ। मुझे अच्छा लगेगा अगर किसी दिन टॉम क्रूज़ कहे की मुझे हिंदी फ़िल्म में काम करना है, ये बहुत शानदार मोमेंट होगा। इंशाअल्लाह ऐसा 1 दिन जरूर हो।

कुल मिलाकर शाहरुख का कहना था कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री को टॉप ऑफ थे वर्ल्ड पहुंचाना चाहते हैं।इंडियन सिनेमा को दुनिया में टॉप पे लाकर रख देना चाहते हैं।खैर आपको ये भी बता दें कि इसके अलावा शाहरुख ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड के बारे में भी कहा था कि यह एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है। आप इसे अनदेखा बिल्कुल नहीं कर सकते। मुझे अच्छा लगेगा की अगर ये चेंज हो जाये, मेल और फीमेल ऐक्टर को इक्वल फीस मिलनी चाहिए। मुझे नहीं पता की ये इतना मुश्किल क्यों है? सभी को अपने काम के लिए बराबर फीस मिलनी चाहिए।

यहाँ भी पढ़े: T20 WC: टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर लगातार भारतीय टीम पर उठ रहे है सवाल ! हो गई भारी गलती ? उठाना पड़ेगा भारी जोखिम, हो सकते है बाहर !

Back to top button