फिर, अपने सूपर हिट बॉलीवुड स्वांग में दुबारा दिखेंगे सलमान खान कर दिया है ऐलान, सलमान खान बन गए हैं किसी के भाई तो किसी के जान
उनके बॉलीवुड फ़िल्म का टाइटल ट्यून भी उस पोस्ट में शेर किया गया है। उनका ये टीचर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि सलमान खान की मचअवेटेड फ़िल्म किसी का भाई किसी का जान का नाम पहले कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था। फिर इसके बाद खबर आई थी कि सलमान ने फ़िल्म का नाम बदलकर भाईजान रख दिया है और आज फाइनली सलमान ने एक टाइटल अनाउन्समेंट वीडियो के साथ कन्फर्म कर दिया है कि वो किसी के भाई किसी के जान, बन कर इसी साल दिसंबर में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान ने फाइनली फ़िल्म से जुड़े बाकी कलाकारों को भी अपने पोस्ट में टैग कर उस पर से पर्दा उठा दिया है। सलमान के इस पोस्ट से साफ समझा जा सकता है कि फ़िल्म में।
शहनाज गिल भी अब नजर आएंगी क्योंकि सलमान की फ़िल्म में उनके होने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। फिल्म में दग्गुबाती, वेंकटेश, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुआल और विनाली भटनागर भी नजर आने वाली है। वहीं भाईजान ने आज अपने फैन्स के साथ ही सबको एक बड़ी ट्रीट दे दी है और साथ ही फ़िल्म की स्टारकास्ट को रिवील कर के सारे इफ और बट को भी खत्म कर दिया है। वहीं सलमान के इस फ़िल्म का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। किसी का भाई किसी की जान 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। उम्मीद है कि सलमान जब लौटेंगे तो बॉक्स ऑफिस के सुल्तान फिर वही होंगे और बॉलीवुड के दबंग टाइगर को फिर कोई नहीं रोक पाएगा।