इस दिन आएगी टी20 वर्ड कप की टीम: टीम इंडिया में ‘ये 3’ अंदर, ये ‘3’ हो सकते हैं बाहर! जानिए कौन?
एशिया कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सिलेक्टर्स के लिए और कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती ये है की वो टी 20 वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छा बैंलेंस स्क्वेर का चयन करें और खबर के सामने आ रही है कि 16 सितंबर को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हो सकता है। टीम का ऐलान हो सकता है, लेकिन बड़ी चुनौतियां जो सिलेक्टर्स के लिए है, जो कप्तान के लिए है उस पर हम बात कर लेते हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो यह है कि एशिया कप में जिससे स्क्वॉड का चयन हुआ था, उस में से किसी को बाहर किया जाए। किस को अंदर किया जाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस जो टीम इंडिया के प्रीमियम पेसर है।
सबसे तेज गेंदबाज हैं और साथ ही साथ सबसे एक्सपिरियंस भी है। इस स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार को अगर छोड़ दें तो उनकी कमी एशिया कप में साफ खाली थी। ऐसे में वो चोटिल हैं। जुलाई से ही बाहर चल रहे हैं टीम इंडिया से और बैकनजरी से वो परेशान हैं लेकिन अभी तक उनको पूरी तरीके से फिट घोषित नहीं किया गया है और ऐसे में राहुल द्रविड़ कोच ने जो कहा था कि हम देख रहे हैं और वो अभी भी वही तरीके से फिट घोषित नहीं हुआ है। एनसीए में एक बार फिर से वो जायेगा सर। सलेक्शन से ठीक पहले एनसीए में जसप्रीत बुमराह जाएंगे और उनका एक बार फिर से फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वो फिट घोषित हो जाते हैं तो उनका फिर चयन हो जाएगा।
नहीं होते है तो बहुत दिक्कत टीम इंडिया के लिए बढ़ जाएगी। इसके अलावा तीन ऐसे खिलाड़ी जिनको ये माना जा रहा है कि इस सलेक्शन में जो बाहर हो जाएंगे वो है आवेश खान। क्योंकि उनका प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा है जो एशिया कप खेले थे। लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप शायद ही वो खेल पाएंगे। जब भी उनको मौका मिला उसको भुना नहीं पाए। इसके अलावा रविचंद्रन अशविन दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पेसर्स की ज्यादा भूमिका होती है, स्पिनर्स की कम होती है। ऐसे में टीम इंडिया वहाँ पर चार पेसर और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है। ऐसे में रवि बिश्नोई और साथ ही साथ यूसी चहल का चयन हो सकता है।
रविचंद्रन अशविन का शायद पत्ता कट जाएगा और तीसरा नाम हम कह सकते है की इस लिस्ट में हो सकता है किसी एक खिलाड़ी का, जिसमें से दीपक हूडा है, दिनेश कार्तिक हैं या फिर केएल राहुल हैं। हालांकि केएल राहुल ने आखिर में अपनी जगह पक्की कर ली, जो 50 साल उन्होंने जड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ़ 41 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए। इस वजह से उनके ऊपर खतरा कम मंडरा रहा है। लेकिन ये जो स्क्वॉड एशिया कप खेला था उसमें से दिवाकरा के ऊपर भी खतरा है। साथ ही साथ दिनेश कार्तिक के ऊपर भी खतरा है कि आप एक साथ सबको तो नहीं ले जा सकते।
आपको कुछ खिलाड़ियों को इन्क्लूड करना है तो कुछ को एक्स्क्लूड भी करना पड़ेगा। तो फिर इन पर खतरा एक तरीके से मंडरा रहा है। अब ऐसे में तीन खिलाड़ी जो एकदम तय माने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप से अपनी टिकट पक्की कर ली है वो है विराट कोहली जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। 3 साल के बाद 1,020 दिनों के बाद अपना अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और एक तरीके से बता दिया है। किंग कोहली इस बैग तो किंग कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ रहेंगे, जिनके टीम इंडिया की बल्लेबाजी की धुरी घूमेगी तो विराट कोहली ने अपनी जगह पक्की कर ली। इसके अलावा अब केएल राहुल ने भी आखरी जो अफगानिस्तान के खिलाफ़ पचासा जड़ा है
उससे अपनी जगह पक्की कर ली और उसके अलावा भुवनेश्वर कुमार वो इन अबाउट चल रहे थे और उनके प्रदर्शन को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन इस एशिया कप में जिस तरीके से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ पहले मैच में चार विकेट लिए। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ़ बॉल को भयानक तरीके से स्विंग और चार रनों पर पांच विकेट ले लिए। इस वजह से उन्होंने भी इस प्रदर्शन की बदौलत अपनी जगह पक्की कर ली है। तो ये कुछ नाम हैं जिनके पूरा सलेक्शन रहेगा, लेकिन कैसे पूरा 15 का स्क्वेर चयनित किया जाता है, तीन किसको स्टैंडबाई पर रखा जाता है ये देखना बहुत दिलचस्प होगा।
यहाँ भी पढ़े: क्वीन एलिजाबेथ की मित्यु: पहुंची थी कमल हसन की फिल्म के सेट पर महारानी एलिजाबेथ, फिल्म में भी नजर आईं थी