IND VS AUS T20 Series : नोट कर लीजिए सीरीज का पूरा शेड्यूल, कब कहां और कैसे देखें मैच, क्या होगा दोनों टीमो का प्लेइंग xi
एशिया कप के बाद टीम इंडिया का मिश्रण अब टी 20 वर्ल्डकप है और उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ घर में टी 20 सीरीज के लिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टीम क्या है? ऑस्ट्रेलिया की टीम क्या है, इस मैच के समय क्या है की कब शुरू होंगे? कहा आप लोग इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं तो नोट कर लीजिये जल्दी से भारत और ऑस्ट्रेलिया की होने वाली सीरीज का पूरा कार्यक्रम भारत में फिर से क्रिकेट लौट रहा है।रोहित, विराट पंत जैसे सुपरस्टार को एक बार फिर से टीम इंडिया के फैन्स घर में खेलते हुए देखेंगे।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।इस रोमांचक सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया।इस सिरीज़ में सिर्फ तीन टी 20 मुकाबला ही होने वाले हैं।सबसे पहले आपको इस सिरीज़ के लिए दोनों देशों की टीम दिखाते हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत की टीम में रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल वाईसकप्तान , कैप्टन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्ड़ा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अशविन, रविंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्शल पटेल, दीपक चहल और जसप्रीत बुमराह हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखें तो एरॉन फिंच कप्तान, स्टीव स्मिथ, टीम डेविड मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिश, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा को जगह दी गई है।टी 20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के मद्देनज़र यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए काफी खास है। हालांकि भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलने वाली है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी डेविड वार्नर को इस सिरीज़ के लिए आराम दिया है।आपको हमने टीम तो दिखा दिए, लेकिन यह मैच कहाँ कहाँ होंगे यह भी बताते है।
सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि 16 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंचेगी।और 17 सितंबर को टीमें मोहाली जाने वाली है।इस सिरीज़ के स्केड्यूल की बात करें तो पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में होगा जो शाम साढे़ 7:00 बजे शुरू होगा। दूसरे टी 20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा जिसका वक्त भी 7:30 बजे तय किया गया है। वहीं तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को 7:30 बजे हैदराबाद में शुरू होगा।सीरीज के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार है पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया जब जब भारत का दौरा करती है तब तब इसके मुकाबले काफी हाई वोल्टेज हो जाते हैं।
दोनों के बीच इससे पहले भी टी 20 मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन टीम इंडिया कंगारुओं से ज्यादा आगे है।दोनों देशों के खिलाफ़ अभी तक कुल 23 टी 20 मुकाबले हुए, जिसमें भारत ने 13 और ऑस्ट्रेलिया ने नौ जीते जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।वहीं भारत में ऑस्ट्रेलिया की टी 20 सीरीज देखें तो कुल तीन सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत में एक जीती ऑस्ट्रेलिया ने एक जीती और एक सीरीज ड्रॉ रही।खैर ऑस्ट्रेलिया टी 20 वर्ल्ड कप की चैंपियन है और भारतीय टीम इस बार टी 20 के महाकुंभ के लिए घर से ही तैयार होकर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने वाली है।अब देखना होगा कि रोहित एंड कंपनी घर में कैसा प्रदर्शन करती है।