ASIA CUP 2022: एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग XI का हुआ चयन, भारतीय टीम के सिर्फ दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, देखे कौन है वो दो खिलाडी
एशिया कप 2022 में 6 टीमें खेली थी। अगर ग्रुप ए की बात करें तो भारत, पाकिस्तान, हॉन्गकॉन्ग और ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान ग्रुप ऐसे पहुंची और ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान। लेकिन फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में होने वाला है। लेकिन इन 6 टीमों में से क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने 11 खिलाड़ी चुने हैं और उनकी बेस्ट प्लेइंग 11 बताई है।
तो चलिए आपको बताते हैं कि इस एशिया कप में से हर्षा भोगले ने किन 11 खिलाड़ियों को चुना है और वो दो भारतीय खिलाड़ी कौन से हैं जिनको इस टीम में मौका मिला है।एशिया कप 2022 खत्म होने की कगार पर है। लेकिन इस एशिया कप में छे टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के वाली है। लेकिन पहले ये माना जा रहा था की 11 सितंबर की तारीख पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच होगा, लेकिन पाक टीम भारतीय टीम से एक कदम आगे निकली।
खिताबी जंग से पहले दिग्गज भारतीय क्रिकेट एक्स्पर्ट हर्षा टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है। इस प्लेइंग 11 में हर्षा भोगले ने दो भारतीय खिलाड़ियों के 4 पाकिस्तानी, 3 श्रीलंकाई और 2 अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जगह दी।हर्षा भोगले की एशिया कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 को देखें तो उसमें – मोहम्मद रिजवान, रहमन उल्लाह गुरबाज, विराट कोहली, नजीबुल्लाह जादरान, भानुका राजपक्षे, दाशुन शनाका, मोहम्मद नवाज़, भुवनेश्वर कुमार, नसीम शाह, दिलशान मधुशांका को टीम में जगह दी है
हर्षा ने इस टीम में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना है। चाहे वो पाकिस्तान के खिलाड़ी हो या फिर अफगानिस्तान के या भारत के सभी का परफॉरमेंस देखे तो ये बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार की गई है। भारत के दो खिलाड़ी इसलिए चुने गए हैं क्योंकि विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को छोड़ टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में इम्पैक्ट छोड़ने में कामयाब नहीं रहा। विराट कोहली के बल्ले से तूफान आया जबकि भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी से कहर बरपाया।
विराट कोहली ने इस एशिया कप के पांच मुकाबलों में 92 की औसत से 276 रन बनाए, वहीं भुवी ने पांच मुकाबलों में 11 विकेट झटके, जिसमें चार रन देकर पांच विकेट उनका सर्वाधिक रहा।खैर, भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आठ वीं बार खिताब जीतने से रह गई लेकिन यहाँ की गलतियों को आगे जाके सुधारना होगा क्योंकि अब मिशन टी 20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन भी शुरू हो गया।
अब देखना होगा कि एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग 11 में चुने गए दो भारतीय खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप में क्या करते हैं।