मनोरंजन

ब्रेकिंग न्यूज: ब्रह्मास्त्र के शेयर निवेशकों की डूबी नइया ! PVR और Inox के शेयर निवेशकों को हुआ ₹800 करोड़ का घाटा, निवेशकों के टूटे अरमान

ब्रेकिंग न्यूज: ब्रह्मास्त्र के शेयर निवेशकों की डूबी नइया ! PVR और Inox के शेयर निवेशकों को हुआ ₹800 करोड़ का घाटा, निवेशकों के टूटे अरमानरणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है। ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद पीवीआर और आइनॉक्स सिनेमा हॉल्स को ₹800,करोड़ का घाटा हो गया है। अचानक इतने बड़े घाटे ने सबकी सांसें फुला दिए हैं। दरअसल रणबीर और आलिया की इस फ़िल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं। जिसके चलते दो मल्टीप्लेक्स चेन के निवेशकों को ₹800,करोड़ से ज्यादा का घाटा हो गया है। बिज़नेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी हाइप बनाई गई थी।

लेकिन जब फ़िल्म रिलीज हुई तो क्रिटिक्स ने फ़िल्म को खास नहीं बताया और इसका सीधा नतीजा ये हुआ कि पीवीआर और आइनॉक्स के शेयर और निवेशकों को सीधा ₹800,00,00,000 से ज्यादा का घाटा हो गया। हालांकि ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन करीब ₹37,करोड़ की कमाई की है जो फ़िल्म के लिहाज से तो बढ़िया है लेकिन इसकी वजह से निवेशकों का बहुत पैसा डूब गया है। ₹400,00,00,000 में बनी ब्रह्मास्त्र ने अपने से दोगुने पैसों का घाटा करा दिया है। ब्रह्मास्त्र को हिंदी सिनेमा की डूबती नैया को पार लगाने वाली फ़िल्म माना गया था।

सिनेमाहॉल्स के निवेशकों को लगा था कि इस फ़िल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएँगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नतीजा ये हुआ कि निवेशकों के अरमान टूट गए और पीवीआर और आइनॉक्स के शेयर तुरंत टूट कर गिर गए। फिलहाल इस वक्त बाजार में तबाही मची हुई है। ब्रह्मास्त्र की वजह से इतना बड़ा घाटा हो जायेगा, ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था। आप सवाल यह है कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कौन करेगा।

यहाँ भी पढ़े: शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर जमकर किया गया ट्रोल :लोगो ने कहा हीरोइन बनी नहीं और आ गया घमंड और ऐटिट्यूड, झेली नहीं जा रही सक्सेस

Back to top button