ब्रेकिंग न्यूज: ब्रह्मास्त्र के शेयर निवेशकों की डूबी नइया ! PVR और Inox के शेयर निवेशकों को हुआ ₹800 करोड़ का घाटा, निवेशकों के टूटे अरमान
लेकिन जब फ़िल्म रिलीज हुई तो क्रिटिक्स ने फ़िल्म को खास नहीं बताया और इसका सीधा नतीजा ये हुआ कि पीवीआर और आइनॉक्स के शेयर और निवेशकों को सीधा ₹800,00,00,000 से ज्यादा का घाटा हो गया। हालांकि ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन करीब ₹37,करोड़ की कमाई की है जो फ़िल्म के लिहाज से तो बढ़िया है लेकिन इसकी वजह से निवेशकों का बहुत पैसा डूब गया है। ₹400,00,00,000 में बनी ब्रह्मास्त्र ने अपने से दोगुने पैसों का घाटा करा दिया है। ब्रह्मास्त्र को हिंदी सिनेमा की डूबती नैया को पार लगाने वाली फ़िल्म माना गया था।
सिनेमाहॉल्स के निवेशकों को लगा था कि इस फ़िल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएँगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नतीजा ये हुआ कि निवेशकों के अरमान टूट गए और पीवीआर और आइनॉक्स के शेयर तुरंत टूट कर गिर गए। फिलहाल इस वक्त बाजार में तबाही मची हुई है। ब्रह्मास्त्र की वजह से इतना बड़ा घाटा हो जायेगा, ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था। आप सवाल यह है कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कौन करेगा।