क्रिकेट न्यूज़

T20 WC 2022: न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी घातक टीम का किया ऐलान ! है सबसे मजबूत टीम ? बन सकते है इस साल के विजेता ?

cricket-newsन्यूज़ीलैंड में ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।2021 की फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड ने पिछले साल की टीम में तीन बदलाव किए हैं।वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल और फिर एलन को काइली जेमिनसन, डॉट एसले और टिम साइफर्ट की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर जिमी नीशम भी वर्ल्ड टी 20 में न्यूज़ीलैंड टीम का हिस्सा है।केन विलियमसन लगातार तीसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड की टीम की कमान संभाल रहे हैं टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल रेकोर्ड सातवीं बार टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो कप्तान केन विलियमसन, टिम साउथी, ईश सोढी, मिचल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमि नीशम डेरिल मिचल, ऐडम मिलने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन।डेवोन कनवे, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिल एलन को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है। न्यूज़ीलैंड की टीम के अगर वर्ल्ड कप शेड्यूल की बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ पहला अपना वॉर्मअप मैच खेलेगी।इसके बाद 19 अक्टूबर को उसे टीम इंडिया के खिलाफ़ भी वॉर्मअप मैच खेलना है।वही अगर ग्रुप मुकाबलों की बात की जाए तो न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़।

फिर 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ़ और 29 अक्टूबर को ग्रुप ए की क्वालिफाइड टीम के साथ होगा।इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 1 नवंबर को इंग्लैंड।जबकि 4 नवंबर को ग्रुप बी की क्वालीफायर की उपविजेता टीम से भिड़ेगी।आपको बताया था की 20 से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम अपने घर से रवाना होने से पहले घरेलू सरजमीं पर एक सीरीज भी खेलेगी। इस टी 20 सीरीज में वो पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ़ 8 दिन में 7 टी 20 मैच खेलेगी टी 20 टूर्नामेंट 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है।

यहाँ भी पढ़े: बाहुबली प्रभास: क्या कर रहे हैं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट ? क्या है अंदर की खबर ?

Back to top button