मनोरंजन

मुंबई एयरपोर्ट पर सुहाना खान के फैन्स के साथ फोटोज क्लिक करने पर भड़क गईं गौरी खान ! फोटो खिचाने से कर दिया मना

bollywood news

 

 

 

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सुहाना खान को तस्वीरें खींचने से मना कर दिया एअरपोर्ट पर आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो गौरी खान ने इस तरह का व्यवहार किया? दरअसल अभी सुहाना और गौरी एअरपोर्ट पर पहुंचे थे। दोनों मुंबई से कही के लिए रवाना होने वाले थे। एअरपोर्ट पर कार से पहले सुहाना उतरी और उसके बाद गौरी उतरकर आई नोर्मल्ली सुहाना तस्वीरें देने के लिए नहीं रुकते फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचाना तो दूर सुहाना मीडिया तक को पोस्ट नहीं देती लेकिन आज पता नहीं

सुहाना को अचानक क्या हुआ? एक शख्स ने सुहाना से फोटो खींचने को कहा तो वो खुशी खुशी मान गईं। लेकिन ये सब गौरी खान नहीं देख पाई। सुहाना खड़े होकर एक शख्स के साथ पोज देने लगी और गौरी खान ये सब देखे बिना ही आगे एअरपोर्ट की तरफ बढ़ गईं। लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि सुहाना किसी के साथ फोटो खिंचा रही है तो उन्होंने सुहाना को तुरंत मना किया और अपने पास आने के लिए कहा।

यहाँ भी पढ़े: बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, 10 मीटर तक ले गई घसीटते : कांकेर- टक्कर से युवक को आई है चोटे, देखे रिपोर्ट

Back to top button