Ind Vs Africa: टीम इंडिया में होगी उमरान मालिक की एंट्री ? BCCI ने किया बड़ा ऐलान ! भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के बाद आप टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस सिरीज़ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है क्रिकेट और खबर ये है की मोहम्मद शमी जो कोविड की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज नहीं खेल पाए थे, अब उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ शुरुआती जो मुकाबले वो खेलना मुश्किल माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी कोविड से रिकवर नहीं हो पाये ये जानकारी मोहम्मद शमी से जुड़े एक क्लोज सोर्स से पता चला और उन्होंने हमें ये बताया कि मोहम्मद शमी को अभी भी फीवर है ।
उनका जो टेस्ट था जो आखिरी टेस्ट था, उसकी जो रिपोर्ट है वो पॉज़िटिव आई थी खबर आ रही है की मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ पहले टी 20 में तो आपको नजर नहीं आएँगे और साथ ही साथ एक खबर ये भी निकल कर सामने आ रही है। अगर मोहम्मद शमी इंडियन टीम का हिस्सा नहीं होते तो क्या उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है? अगर उमरान मलिक की हम बात करें फिलहाल वो इंडिया ए का हिस्सा है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ़ वनडे सिरीज़ खेल रहे है तो अगर मोहम्मद शमी तय समय पर रीकवर नहीं होते तो उमरान मलिक को स्टैंड बाय रहने के लिए कहा गया है। ये अभी खबर सामने आई है।
अभी तक कुछ ऐसा फाइनल नहीं हुआ की उमरान मलिक शमी की जगह इंडियन टीम में आएँगे या नहीं क्योंकि एक खबर ये भी है।भुवनेश्वर कुमार जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैचों की 20 सीरीज खेले थे वो अब जाएंगे एनसीए। वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए अवेलेबल नहीं है।यानी की इंडियन टीम अब एक और परेशानी में आ चुकी है। आपकी जो गेंदबाजी है वैसे ही बहुत पुअर चल रही है। चाहे जसप्रीत बुमराह, हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार ये सभी डेथ ओवर में काफी रन लुटा रहे हैं और अब
मोहम्मद शमी के ना होने से इनकी जो परेशानी है भुवनेश्वर कुमार भी चले जाएंगे तो इनकी जो परेशानी है वो काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। तो अब देखने वाली बात ये है की जो चयनकर्ता है सिलेक्टर्स ने क्या वो मोहम्मद शमी का कोई रिप्लेसमेंट इंडियन टीम में लेकर आते हैं या फिर उमेश यादव जोलगातार तीन मैचों की टी 20 में इंडियन टीम का हिस्सा थे? उन्हें ही आगे मौका दिया जाता है या फिर उमरान मलिक के पास इंडियन टीम जाती है तो अभी कुछ क्लैरिटी नहीं मिली है, लेकिन ये खबर तो जरूर है कि मोहम्मद शमी फिलहाल इस समय टी 20 सीरीज की शुरुआत होनी है उसका हिस्सा नहीं होंगे।