IND VS SA: पहले T 20 में ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI ? इस खिलाडी की हुई वापसी, डर गया साउथ अफ्रीका का कप्तान !
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी 20 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस पहले टीट्वेंटी के लिए दोनों टीमों की लगभग प्लेइंग 11 भी तय हो चुकी है। रोहित शर्मा ज्यादा बदलाव तो नहीं करेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान इस पहले मैच से पहले डर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और किसका डर साउथ अफ्रीका के कप्तान को सता रहा है।टी 20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास तैयारियों के लिए सिर्फ तीन मौके हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका के साथ जैसे ही 20 सीरीज खत्म होगी और उसके बाद रोहित एंड कंपनी सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैच होने वाले हैं और पहले मैच के लिए बिगुल भी बज गया है।ऐसे मेँ दोनों की प्लेइंग 11 कैसी होगी ये भी काफी दिलचस्प होगा क्योंकि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी यह सीरीज नहीं खेल रहे।टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 कैसी है? चलिए नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग लैंड को देखें तो –
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 पर गौर करें तो रेजा हेनरीकेज, क्विंटन डी कॉक ,टेम्बा बावुमा,ऐडेन मारक्रम,ट्रिस्टन स्ट्रब, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्के और केशव महाराज।भारत के लिए यह सिर्फ वर्ल्ड कप के लिहाज से सिरीज़ हम नहीं होगी बल्कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका को हराने का घर में इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता।क्योंकि पिछले 7 साल से टीम इंडिया ने घर में प्रोटियाज टीम को कभी नहीं हरा है।कप्तान भी बदले, टीम भी बदले लेकिन नतीजा नहीं बदला।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित एंड कंपनी के हौसले बुलंद है जो अफ्रीका के लिए चिंता की बात है।तभी तो सीरीज से पहले अफ्रीकी कप्तान भी डरे डरे दिख रहे हैं।आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार टी 20 सीरीज खेली गई थी।इसमें टीम इंडिया 02 से हारी थी।इसके बाद 2019 में हुई 20 सिरीज़ एक एक से बराबर रही थी।वहीं साल 2022 में खेली गई टी 20 सिरीज़ दो दो के बराबर पर खत्म हुई थी।पिछले 7 साल में दोनों टीमों के बीच तीन टी 20 सीरीज हुई है।और एक बार भी टीम इंडिया घर में नहीं जीती। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 20 टी 20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने आठ मुकाबले और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला।
वहीं अफ्रीकी कप्तान की बात करें तो उन्होंने कहा कि भारत में नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वो गेंद को काफी अधिक स्विंग कराते हैं। हम साउथ अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदि है, यहाँ भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग करवातें है। हमें यहाँ सफल होने के लिए शुरुआती ओवर में विकेट गवाने से बचना होगा।बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे।भारत और साउथ अफ्रीका की ये चार महीनों के अंदर दूसरी टी 20 सीरीज है और पिछली बार प्रोटियाज टीम ने टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया था।अब देखना होगा कि पहले टी20 में रोहित एंड कंपनी कैसा प्रदर्शन करती है और क्या इस बार सीरीज जीत इतिहास रच पाती है या फिर नहीं।