मनोरंजन

‘मैंने पायल है छनकाई..सॉन्ग रीमिक्स विवाद पर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक को दिया मुहतोड़ जवाब : लोग इस गाने को कह रहे बेकार

bollywood-newsनेहा कक्कड़ ने अब फाल्गुनी पाठक को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। नेहा ने कहा है कि इस दुनिया में बहुत कम लोगों के पास वो सब होता है जो मुझे मिला है, वह भी इतनी कम उम्र में। दरअसल नेहा का नया गाना ओ संजना रिलीज हुआ है। ये गाना फालगुनी पाठक के आइकॉनिक सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई का रीमेक वर्जन है। इस गाने पर नेहा की खूब आलोचना हो रही है। लोग इस गाने को बेकार बता रहे हैं। इस बीच गाने के ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी अपने गाने का ऐसा रीमिक्स वर्जन बनाए जाने से नाराज हो गई है।फाल्गुनी ने ये भी कहा है की गाना बनाने से पहले नेहा ने उनसे बात तक नहीं की।

इस बीच फाल्गुनी ने ये भी कहा है कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वो नेहा पर केस कर देती।फाल्गुनी के मुँह से ऐसी बातें सुनकर नेहा बौखला गई है। उन्होंने एक पोस्ट में फाल्गुनी का नाम लिए बिना लिखा है इस दुनिया में बहुत कम लोगों के पास ही वो सब कुछ होता है जो मुझे मिला है। वह भी इतनी कम उम्र में। जिस तरह की शोहरत, प्यार, अनगिनत सुपरहिट गाने, सुपर डुपर हिट टीवी शोज़, वर्ल्ड टूर बच्चों से लेकरबड़े बूढ़े, हर उम्र के फैन और पता नहीं क्या आपको पता है ये सब कुछ मुझे क्यों मिला है? मेरे टैलेंट, मेरी मेहनत, मेरा पैशन और पॉजिटिविटी की वजह से आज मैं न केवल भगवान उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है।

नेहा ने अपनी पोस्ट में सीधा टोंट मारते हुए कहा है कि आज वो इतनी बड़ी सिंगर इसलिए बन पाई है क्योंकि उनमें टैलेंट है। नेहा की इस पोस्ट पर उनके फैन्स उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ इस नए गाने की वजह से नेहा को खूब ट्रोल किया जा रहा है।वही फाल्गुनी भी इस पर काफी नाराज हो गई है। हालांकि रीमिक्स वर्जन को लेकर ये बवाल पहली बार नहीं हो रहा। नए सिंगर म्यूसिक कंपनी से गाने का अधिकार खरीदकर रीमिक्स वर्जन बना देते हैं। आलोचना होने के बाद भी ये सिलसिला नहीं रुक रहा है। पिछले दिनों ए आर रहमान ने उनके गाने मसककली के रीमिक्स मसककली टू पॉइन्ट ज़ीरो बनाए जाने पर नाराजगी जताई थी।

यहाँ भी पढ़े: IND VS AUS : पहले पकड़ी गर्दन अब लगाया गले ! पहले मैच में थे गुस्सा, अब तारीफ करे नहीं थक रहे

 

Back to top button