शेख हसीना की भारत यात्रा से बौखलाया पाकिस्तान : LoC पर की गोलीबारी तो BSF जवानो ने दिया करारा जवाब, पढ़े न्यूज़ क्या है मामला
अन्य क्षेत्रों में सीमा पार से गोलीबारी से संबंधित सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने को लेकर सहमत हुए थे। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की कोई घटना ये नहीं की, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान ने इस समझौते को तोड़ा। सीमा पर ये घटना ऐसे दिन पर हुई है जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से बांग्लादेश और भारत की दोस्ती से चिढ़ता है क्योंकि 1971 में भारत की मदद से ही बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र बना था। इससे पहले वो पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता था। लिहाजा बांग्लादेश और उनकी सरकार भारत की इस मदद के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहती है।