रश्मिका मंदाना का दिखा बेहद बोल्ड अवतार ! रश्मिका ने जीता सभी फैंस का दिल : गुड बाय फिल्म के प्रमोशन में जुटी है रश्मिका
रश्मिका मंदाना का ऐसा हॉट अवतार पहले नहीं देखा होगा बॉलीवुड की हीरोइन भी पड़ जाएगी फिकी हाल ही में रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग मूवी गुड बाय के प्रमोशन के लिए जेडब्ल्यू मैरिटल होटल पहुंची थीं। इस मौके के लिए एक्ट्रेस ने बड़ी ही खूबसूरत लहंगा चुना, जिसमें वो बला की हसीना लग रही थीं। रश्मिका मंदाना ने प्रिंटेड लहंगे को डीप नेक ब्लाउज और लॉन्ग जैकेट के साथ स्टाइल किया था। उनका ये लुक अब लोगों को मदहोश कर रहा है। सॉफ्ट कल न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ रश्मिका ने अपने लुक को पूरा किया था। उनकी खूबसूरत स्माइल एक्ट्रेस के लुक में चार चाँद लगा रही थीं।
रश्मिका ने इस मौके पर पेपराजी को तो पोज़ दिए ही, साथ ही उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। यह बात साफ है कि रश्मिका के चाहने वालों में बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। वहीं बात करें तो रश्मिका मंदाना की फ़िल्म कीगुड बॉय के बारे में तो इसमें उनके साथ नीना गुप्ता, अमिताभ बच्चन, शिविन नारंग, आशीष विद्यार्थी, सुनील ग्रोवर और एली अवराम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका मे है। इस फ़िल्म के अलावा रश्मिका अपनी हिट फ़िल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट में एक बार फिर अल्लु अर्जुन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी।
यहाँ भी पढ़े: सोशल मीडिया: आने वाले समय में वाट्सएप कॉल के लिए भी, देना पड़ सकता है बिल