टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बनाने वाला है वर्ल्ड रिकॉर्ड ! जो वर्ल्ड क्रिकेट में कभी नहीं हुआ: टीम इंडिया के खिलाडी रचेंगे इतिहास, देखे रिपोर्ट
कहते हैं कि इतिहास अपने आपको दोहराता है और यकीन जानिए ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। टी 20 वर्ल्ड कप में भी इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है और बड़ी बात ये है कि इस बार जो इतिहास खुद को दोहराएगा वो होगा भारतीय क्रिकेट के साथ टीम इंडिया के साथ। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो की वर्ल्ड क्रिकेट में इससे पहले कभी भी ना तो हुआ है और ना ही निकट भविष्य में किसी भी दूसरी टीम के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है। हकीकत तो ये है कि टीम इंडिया मेंआगामी टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ऐसा सुनहरा अध्याय लिखा जा सकता है जो कि अपने आप में कई सालों तक के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।
तो किस तरह से इतिहास खुद को दोहराएगा? ऐसा कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है? टीम इंडिया टीम इंडिया के खिलाड़ी जानने के लिए देखिये हमारी रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्शन कमिटी ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में उन खिलाड़ियों पर दांव खेल दिया है। जिन पर आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की पूरी जिम्मेदारी रहेंगी। लेकिन खास बात ये है की टीम इंडिया के लिए आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में 15 साल के बाद एक साथ फिर दो ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे, जिन्होंने 2007 में खेले गए पहले टी 20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था।
दरअसल 15 साल बाद फिर से टीम इंडिया के लिए एक साथ टीम में खेलते हुए नजर आएँगे कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक। भारतीय क्रिकेट के ये दोनों ही खिलाड़ी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 में खेले गए पहले टी 20 वर्ल्ड कप में भी शिरकत की थी। आपको भी याद होगा कि 2007 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास के ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो 15 साल बाद साथ में टी 20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएँगे। हालांकि रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक में साथ में 2010 का भी टी 20 वर्ल्ड कप खेला हुआ है। लेकिन यह अपने आप में एक बड़ी बात है कि 15 साल बाद ये दोनों ही खिलाड़ी फिर से एक साथ टी 20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएँगे।
रोहित शर्मा के टी 20 इंटर्नैशनल कैरिअर की बात करें।रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए कुल 136 टी 20 इंटर्नैशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3620 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ जहाँ 118 रनों का रहा है वहीं उनकी बैटिंग की औसत 32.32 की रही है। रोहित शर्मा के नाम टी 20 क्रिकेट में चार चार इंटरनेशनल शतक और 28 अर्धशतक भी है। वही बात की जाए दिनेश कार्तिक की तो दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 50 टी 20 इंटर्नैशनल मैच खेल चूके हैं। यहाँ पर उनके नाम 40 पारियों में 592 रन हैं। दिनेश कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ को और 55 रंन का है, वहीं उनकी बल्लेबाज़ी की औसत 28.19 की है। हैरानी की बात है कि इतना लंबा करियर होने के बावजूद दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए
और इसकी बड़ी वजह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को माना जा सकता है, जिनके रहते हुए किसी भी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना काफी ज्यादा मुश्किल था। लेकिन आईपीएल के सीज़न 15 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर टीम इंडिया में कमबैक किया है और उन्हें सेलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में एक फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए शामिल किया गया है। हालांकि सवाल ये भी है की क्या दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में एक विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिल पाएगा या नहीं? क्योंकि ऋषभ पंत टीम इंडिया के पास एकमात्र दाए हाथ के बल्लेबाज हैं जो कि मिडल ऑर्डर में खेल सकते हैं।
ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि प्लेइंग 11 में शायद एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज खेलता हुआ नजर ना आए। क्योंकि टीम इंडिया में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दीपक हुडा जैसे सभी खिलाड़ी बाएँ हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के नाम एक अनोखा इतिहास लिखने का पूरा मौका है और अगर इस वर्ल्ड कप में दोनों एक भी मैच साथ में खेलते हुए नजर आए तो फिर भारतीय क्रिकेट के रेकोर्ड बुक्स में एक बड़ा सुनहरा और शानदार रिकॉर्ड अपने आप दर्ज हो जायेगा।
यहाँ भी पढ़े: पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हाटस्प्रिंग से पीछे हटे भारत-चीन के सैनिक : दोनों पक्ष योजना के अनुसार हट गए पीछे