ICC T20 WC: एशिया कप में गेंदबाजों के प्रदर्शन से टीम इंडिया के सिलेक्टरों की बढ़ी चिंता : इस घातक गेंदबाज की हो सकती है वापसी
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सुपर फ़ोर में टीम इंडिया हार गई और फाइनल तक नहीं पहुँच पाई। जिसके बाद कई सारे क्रिकेट एक्स्पर्ट और फैंस ने कहा कि टीम इंडिया का बॉलिंग लाइन अप काफी कमजोर था। टीम इंडिया के बॉलिंग लाइन अप में मोहम्मद शमी को होना चाहिए था और ऐसे में अब टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर भी यह कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए। लेकिन अगर मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया में और टी 20 के रिकॉर्ड देखें तो शमी की जगह भी टीम इंडिया में नहीं बनती। हालांकि एक्सपीरियंस शमी को बहुत है लेकिन जगह के लिए उनको काफी मेहनत करनी होगी
तो चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि शमी का रिकॉर्ड टी 20 में क्या कुछ कहता है और आखिरकार क्यों शमी की जगह टी 20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं बनती?एशिया कप में टीम इंडिया के साथ जो हुआ सभी ने देखा एशिया कप में टीम इंडिया को कैसे शर्मसार होना पड़ा ये भी करोड़ों लोगों ने देखा। फैंस ने टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को बताया तो क्रिकेट एक्स्पर्ट ने शमी की कमी खलने का तर्क दिया। क्रिकेट पंडितों का कहना है कि अगर बुमराह नहीं थे तो शमी को मौका दिया जा सकता था, जिससे टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत होती है और टीम फाइनल तक का रास्ता तय कर पाती।
खैर अब जो हुआ सो हुआ टीम इंडिया विश्व कप से बाहर है और अब निगाहें टी 20 वर्ल्ड कप पर टिक्की हैं, लेकिन क्या शमी का सेलेक्शन टी 20 वर्ल्ड कप में होगा? ये भी सवाल है। शमी के पास एक्सपीरियंस तो है लेकिन टी 20 इंटरनेशनल कैरिअर में शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।शमी ने अभी तक 20 करियर में 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक 15 रन देकर तीन विकेट रहा। इकोनॉमी 10 के करीब का।मोहम्मद शमी का टी 20 करियर उतना बेहतर नहीं किया पिछली बार वर्ल्ड कप में शमी को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कोई फायदा टीम को नहीं पहुंचा।
फैंस लगातार उनकी टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में आशीष नेहरा ने अपनी एक टी 20 वर्ल्ड कप की टीम चुनी जिसमें शमी को शामिल तक नहीं किया गया। मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई सारे मुकाबले टीम इंडिया को जिताया है। शमी ने आखिरी टी 20 मुकाबला साल 2021 में नामीबिया के खिलाफ़ खेला था। उसके बाद से शमी टीम से बाहर चल रहे है। टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा इसलिए टीम इंडिया भी अपनी पेस बैटरी को हर हाल में आजमाना चाहेगी।
ऐसे में शमी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिर्फ एक मैच खेला है और उस मैच के आंकड़े बहुत डराने वाले हैं।समी ने जो एकमात्र ऑस्ट्रेलिया में टी 20 मैच खेला है उसमें चार ओवर में 46 रन दिए थे। इकोनॉमिक्स 11.5 की थी और विकट एक भी नहीं था।खैर, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बहुत जल्द टीम चुनी जाने वाली है। बुमराह और हर्शल पटेल भी फिट हो रहे हैं। ऐसे में शमी को शायद ही टीम में मौका मिले, क्योंकि सिलेक्टर्स पहले ही शमी को टी20 फॉर्मेट से बाहर कर चूके हैं। आंकड़े तो ये कहते है की शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे लेकिन अब देखना होगा कि शमी के लिए संजीवनी बूटी कौन बनता है?