T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंडिया टीम पर भड़के दिग्गज : कहा इस खिलाडी को करना चाहिए था शामिल, BCCI पर उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सेलेक्शन कमिटी ने जहाँ वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है, वहीं टीम में चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लेकर जाया जाएगा। हालांकि इस पूरी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं शामिल किए जाने पर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। खासतौर से ये देखते हुए की एशिया कप में टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी को देखने के बाद कई क्रिकेट के जानकारों ने क्रिकेट फैन्स ने शमी को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी।
तो किस तरह से शमी को टीम इंडिया में नहीं शामिल किए जाने पर मुख्य टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हो गए हैं दिग्गज नाराज क्या कहना है दिग्गजों का? शमी की एक बार फिर हुई नज़रअन्दाज़ गी, पर जानने के लिए देखिए।टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए हुए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भड़क गए हैं।हकीकत तो ये है की वर्ल्ड कप की टीम पर जीतने सवाल इस बार उठ रही है। शायद ही इससे पहले किसी वर्ल्ड कप की टीम पर उठे होंगे।खास बात यह है कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में तो टीम इंडिया मुँह की खाकर ही लौटी है।
लेकिन बावजूद इसके सिलेक्टर्स नहीं गलतियों से सबक न लेते हुए एक बार फिर ऐसी टीम चुनी है, जिससे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद शुरुआत से ही फीकी दिखाई दे रही है।वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय मुख्य टीम से सिलेक्टर्स ने एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा है।जिसपर क्रिकेट फैन्स से लेकर पूर्व दिग्गज तक हैरान। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी 20 मैच में आज भारत के लिए नहीं खेला है।हालांकि सिलेक्टर्स ने शमी को रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में जरूर चुना है।लेकिन सिलेक्टर्स के इस फैसले को पूर्व भारतीय कप्तान और चीफ सिलेक्टर रह चूके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने ही गलत बताया है।
श्रीकांत का मानना है कि सिलेक्टर्स हर्शल पटेल से पहले शमी को टीम इंडिया में मौका दे सकते थे।श्रीकांत के मुताबिक, यदि मैं टीम का चयन करताकर्ता होता तो यकीनन शमी इस टीम में होते। टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है। वो स्विंग हासिल कर शुरुआत में ही विकेट ले सकते हैं। मैं यकीनन अपनी टीम में हर्शल पटेल की बजाय शमी को रखता है। हर्शल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन मोहम्मद शमी टीम में चुने जाने के हकदार हैं। शमी ने हाल ही में आइपीएल में भी कमाल का परफॉर्मेंस किया था।पूर्व चीफ सिलेक्टर रह चूके हैं।
कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई में 2011 में सेलेक्शन कमिटी ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप 2011 की टीम चुनी थी। जिसने 28 साल बाद भारत को वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जिताया था।श्रीकांत की ही तरह पूर्व भारतीय कप्तान रह चूके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी टी 20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्य मुख्य टीम में शमी को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं।अजहर के मुताबिक तो सिलेक्टर्स को शमी के साथ साथ श्रेयस अय्यर को भी मुख्य टीम में जगह देनी चाहिए थी। अजहर नहीं सिलेक्टर्स के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है की श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के मुख्य टीम से बाहर होने से मैं हैरान हूँ। दोनों को मुख्य टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
वैसे श्रेयस अय्यर भी साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।लेकिन मोहम्मद शमी के साथ साथ उन्हें भी सिलेक्टर्स नहीं वर्ल्ड कप की टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में ही चुना है बहरहाल, सिलेक्टर्स अपना फैसला ले चूके हैं और वर्ल्ड कप अब सिर पर है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सिलेक्टर्स के चुने गए खिलाड़ी तमाम दिग्गजों की राय को इस बार गलत साबित कर टीम इंडिया के फैन्स के चेहरे पर खुशी लाने में सफल होंगे। क्योंकि इतना तो तय है कि अगर दिग्गजों की राय सही हुई तो फिर टीम इंडिया के लिए आगामी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 भी कड़वी याद ही रहेगा।